लखनऊ: 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में जन्मे उत्तर प्रदेश के सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ रविवार को 50 वर्ष के हो जाएंगे। उनके जन्मदिन पर गोरखपुर की हेरिटेज फाउंडेशन ने सीएम योगी को पसंद करने वाले नागरिको से उनके जन्मदिन पर छायादार और फलदार पौधे लगाए जाने तथा उनका संरक्षण करने की पुरजोर अपील की है।
हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनीता अग्रवाल, ट्रस्टी नरेंद्र मिश्र, अनिल मिश्र एवं मनीष चौबे ने बताया है कि सीएम योगी सन्यास लेने के पहले से ही अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं।
यह संयोग है कि उनका जन्मदिन विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पड़ता है। यही कारण है कि वे बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति बेहद गंभीर लगे हैं। इस बार भी सीएम योगी, राष्ट्रपति के दौरे और राजकाज के कार्यक्रमों के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।
सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है कि हम उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पौधरोपण करें। हेरिटेज फाउंडेशन ने इसी मकसद से 5 जून से 15 जून तक एक सोशल अभियान शुरू किया है।
नागरिक पौधे लगाते अपनी तस्वीर संक्षिप्त परिचय और मोबाइल नम्बर के साथ 7905231605 पर व्हाट्स एप पर भेज दें। इस पोस्ट को https://www.facebook.com/conserving.heritage एवं ट्वीटर हेंडल Heritage Foundation Trust (regd) @Heritage_fn पर पोस्ट किया जाएगा।