योगी, विस अध्यक्ष हृदय नारायण ने बड़ा मंगल पर दी शुभकामनाएं

लखनऊ। ज्येष्ठ मास के पहले बड़ा मंगल पर मुख्यमंत्री योगी आ​दित्यनाथ, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित अन्य नेताओं ने शुभकामनायें दी हैं। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में ज्येष्ठ मास के मंगलवारों का बेहद महत्व है और ये एक पर्व की तरह मनाया जाता है। इन दिनों लाखों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन कर पूजन अर्चन करते हैं। इस बार लॉकडाउन के कारण मन्दिर बन्द रहे। पुजारियों द्वारा ही हनुमान जी का श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि बेगि हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होय हमारो। को नहिं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो॥ ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार की सभी भक्तों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि बजरंगबली से प्रार्थना है कि वो आप सभी की मनोकामनाओं को पूरा करें। जय बजरंगबली
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अपने  ट्वीट में कहा कि ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़ा मंगल की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरन्तर हनुमत बीरा। ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार की समस्त हनुमान भक्तों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया कि मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।। उन्होंने कहा कि आप सभी को ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल की हार्दिक शुभकामनायें। अतुलित बलधाम श्री हनुमान जी महाराज सबकी पीड़ा एवं रोगों का नाश करे।
लॉकडाउन से पहले हर साल इन दिनों प्रमुख हनुमान मन्दिरों में भोर से ही जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती थी। वहीं पूरे दिन जगह-जगह सुन्दरकांड, भंडारे का आयोजन होता रहता था। इस बार लॉकडाउन के कारण मन्दिरों में भीड़ पूरी तरह से नदारद रही और पुजरियों ने पूजन किया। श्रद्धालुओं से घरों में रहकर हनुमान चालीसा पाठ करने और कोरोना के संक्रमण से देश व समाज को बचाने की कामना करने की अपील की गई है।
अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर के पुजारी शिवाकांत ने बताया कि मंदिर पूरी तरह से बंद है। हनुमान जी का श्रृंगार करके पूजन अर्चन किया गया और वॉट्सएप से श्रद्धालुओं को भेजा गया। नए हनुमान मंदिर से भी फेसबुक पर श्रृंगार का लाइव प्रसारण किया गया।
 हनुमान सेतु मंदिर के आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया लॉकडाउन के चलते इस बार मंदिर में पहली बार दर्शन पूजन की व्यवस्था नहीं हुई। मंदिर बंद रहा, लेकिन नित्य की भांति आरती पूजन हुआ। इसी तरह, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पक्का पुल और हजरतगंज समेत सभी मंदिर बंद रहे। केवल पूजन कार्य किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here