नई दिल्ली। रूस की यात्रा पर जाने से एक दिन पहले रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक शीर्ष स्तरीय बैठक करके एलएसी पर चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में पूर्वी लद्दाख की स्थितियों को देखते हुए रक्षामंत्री ने चीनी सेना के किसी भी आक्रामक व्यवहार से निपटने के लिए सेनाओं को पूर्ण स्वतंत्रता दी।
दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 जून को विजय दिवस सैन्य परेड देखने के लिए मास्को, रूस के लिए सोमवार को जाएंगे। इसलिए उन्होंने अपनी यात्रा से पहले आज सैन्य बलों के प्रमुख (सीडीएस) जनरल विपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया के साथ साउथ ब्लॉक में शीर्ष स्तरीय बैठक की। रक्षामंत्री ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक में चीनी सेना के किसी भी आक्रामक व्यवहार से निपटने के लिए पूर्ण स्वतंत्रता दी।
भारतीय बलों ने उन्हें बताया कि पूर्वी लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में किसी भी चीनी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रक्षामंत्री ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों से भूमि सीमा, हवाई क्षेत्र और रणनीतिक समुद्री गलियारो में चीनी गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखने के लिए कहा।
Advertisement