रखेंगे ध्यान तो अपने सफर को बनाया जा सकता है सुखद

सैरसपाटे के दौरान सुरक्षा का सवाल बहुत अहम होता है। खासतौर से यह उस समय और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब चारों ओर असुरक्षा, अनिश्चितता का माहौल व्याप्त हो और कभी भी, कहीं भी अराजकता जैसी स्थितयिां पैदा हो सकती हों। पर्यटन के लिए घर से निकलते ही कदम−कदम पर असुरक्षा की स्थितियां सामने आ सकती हैं लेकिन यदि सतर्कता तथा सावधानी बरती जाए तो किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सकता है और अपने सफर को सुखद बनाया जा सकता है।

आपको सबसे पहला यह कार्य करना चाहिए कि आप जिस जगह घूमने जा रहे हों, वहां के बारे में पर्याप्त जानकारी एकत्र कर लें। कभी भी बैमोसम घूमने का कार्यक्रम न बनाएं। आपको जब भी जाना हो, उससे कम से कम एक माह पूर्व रेलवे या हवाई टिकट आरक्षित कर लें। प्रतीक्षा सूची के भरोसे न रहें। खासकर रेलवे सफर में यदि आपके पास प्रतीक्षा सूची का टिकट है तो आपकी यात्रा काफी दुखदायी हो जाएगी और सफर का मजा किरकिरा हो जाएगा।

महिलाओं को चाहिए कि हो सके तो अकेली जाने का कार्यक्रम न ही बनाएं। यदि घर परिवार से कोई चलने के लिए राजी न हो तो किसी निकट रिश्तेदार या फिर सहेली से भी संपर्क किया जा सकता है। अकेले भ्रमण के दौरान खतरा बना रहता है। आप जहां अकेली जा रही हैं, यदि वहां कानून−व्यवस्था की स्थिति लचर हुई तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है।

आप जिस शहर में जा रहे हैं वहां पहले ही होटल में अपना कमरा आरक्षित करवा लें जिससे आपको न तो बाद में होटल की तलाश में भटकना पड़े और न ही दलालों की चिकचिक से न जूझना पड़े। ध्यान रखें कि यदि आप किसी अनजान स्थल पर पहुंच कर आटोरिक्शा या टैक्सी वाले से किसी अच्छे होटल में ले चलने के लिए कहेंगे तो वह आपकी अनभिज्ञता का गलत फायदा भी उठा सकता है।

यदि संभव हो तो अधिक कैश साथ न ले जाएं। सफर के दौरान क्रेडिट कार्ड या ट्रेवल कार्ड का प्रयोग करना उचित रहता है लेकिन इनको भी सावधानी से उपयोग किया जाना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि सफर के दौरान कोई आपकी जेब तराश दे और आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाए।

सफर के दौरान महिलाओं का गहनों से लद कर जाना भी आपको मुश्किल में डाल सकता है। गहने से लदी महिलाओं पर चोरों की नजर पड़ जाती है और वह स्टेशन से ही आपके पीछे लग जाते हैं और गहने लूटने या झपटने का मौका तलाशते रहते हैं कभी−कभी तो यह लोग गहनों के लिए हिंसक वारदातें तक कर बैठते हैं।

सफर के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से मेलजोल नहीं बढ़ाना चाहिए और यदि कोई आपसे मेलजोल बढ़ाना चाहे तो आप उसे ज्यादा करीब न आने दें, उसकी दी हुई चीज भी न खाएं, न ही उसे अपने परिवार या आप जहां जा रहे हैं, वहां पर कहां ठहर रहे हैं, इस बारे में कोई जानकारी दें।

पर्यटन के दौरान हमेशा प्रयास करें कि जहां भी आप घूमने जा रहे हैं, वहां दिन में ही पहुंचा जाए ताकि रात्रि होने तक वापस अपने ठहरने के स्थान पर पहुंचा जा सके। क्योंकि उस जगह से अनजान होने के कारण आप यदि रात्रि में वहां भटक गए तो आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। होटल में रहते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए। अपने कमरे के दरवाजे और खिड़कियां ठीक से बंद करके सोएं और यदि आपके पास कोई कीमती सामान है तो उसे होटल के लॉकर में रखवा कर उसकी रसीद ले लें।

पर्यटन के लिए जाते समय पेटदर्द, सिरदर्द, बदहजमी, उल्टी जैसी तकलीफों की दवाईयों को अपने साथ रख लेना चाहिए क्योंकि पता नहीं कब क्या जरूरत पड़ जाए।

पर्यटन के लिए तो आपने सावधानी बरत ली अब आप घर से निकलने से पहले अपने निकटतम पुलिस स्टेशन में भी एक पत्र के माध्यम से सूचित करें कि आप फलां−फलां दिनों के लिए फलां जगह जा रहे हैं। हो सके तो अपने पड़ोसियों से भी अपने घर की देखरेख करते रहने के लिए कहें इससे सफर के दौरान आप अपने घर की तरफ से भी निश्चिंत रहेंगे तो आपके सफर का आनंद और बढ़ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here