जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, खाद्यमंत्री रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का फैसला हुआ है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा नए पीसीसी चीफ होंगे। सुरजेवाला ने कहा कि पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ दोनों पदों से हटा दिया है।
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए पीसीसी चीफ के रूप में गोविंद सिंह डोटासरा के नाम पर ऐलान कर दिया गया है। साथ ही सभी विधायकों ने हाथ ऊठाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विश्वास जताया है। डोटासरा अब राजस्थान के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होंगे।
इससे पहले विधायक दल की बैठक में पायलट गुट के विधायकों का इंतजार किया गया, लेकिन पायलट समेत अन्य विधायकों के नहीं आने पर विधायक दल की बैठक में इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया गया।
बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा ने राजस्थान की बहादुर जनता द्वारा चुनी गई कांग्रेस सरकार को अस्थिर कर गिराने की साजिश की है। भाजपा ने धनबल और सत्ताबल के दुरुपयोग से, ईडी और इनकम टैक्स विभाग के दुरुपयोग से कांग्रेस और स्वतंत्र विधायकों को खरीदने की कोशिश का जुर्म किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि किस तरह विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।
सचिन पायलट और कुछ साथी दिग्भ्रमित होकर भाजपा के जाल में उलझकर भाजपा की साजिश में शामिल हो गए। जिस तरह विधायकों को मानेसर के फाइव स्टार होटल में खट्टर जी की पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। पिछले 72 घंटे से सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में, कांग्रेस के नेताओं ने सचिन पायलट और दूसरे साथी मंत्रियों और विधायकों से लगातार संपर्क करने की कोशिश की। कांग्रेस नेतृत्व ने सचिन पायलट से आधा दर्जन बार बातचीत करने की कोशिश की। केसी वेणुगोपाल ने कई बार सचिन पायलट से बात की।’
आज भी पायलट का इंतजार किया, बैठक एक घंटे टाली
कल दिन भर सियासी ड्रामा चलता रहा। आज भी हालात वैसे ही बने। विधायक दल की बैठक सुबह 10:30 बजे होनी थी, लेकिन यह एक घंटे देरी से 11:30 बजे शुरू हुई। बगावत पर उतरे पायलट और उनके समर्थक विधायकों का इंतजार किया गया। इससे पहले पायलट को इस बैठक के लिए न्योता भेजा गया था। हालांकि, पायलट खेमे ने फिर आने से इनकार कर दिया।