राजा सिंह के बयान को लेकर मायावती की BJP को नसीहत, अपने लोगों को नियंत्रित रखे पार्टी

लखनऊ। तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह को पुलिस ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वाला बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनके बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुस्‍सा जताया था। इधर, बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने राजा सिंह को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

मंगलवार को एक ट्वीट में मायावती ने लिखा कि अभी बीजेपी से निलम्बित नुपूर शर्मा द्वारा की गई विवादित टिप्‍पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हो पाया है कि एमएलए राजा सिंह ने उसी तरह का उत्‍तेजनात्‍मक काम कर दिया। मायावती ने बीजेपी को अपने लोगों को नियंत्रित रखने की नसीहत दी।

उन्‍होंने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। मायावती ने लिखा- ‘अभी भाजपा से निलम्बित नुपूर शर्मा द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठण्डा भी नहीं हो पाया है कि बीजेपी के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति-शर्मनाक और घोर निन्दनीय।’

देश में अमन-शांति कायम रखना जरूरी 
अपने अगले ट्वीट में बसपा सु्प्रीमो ने लिखा- ‘हालांकि तेलंगाना सरकार ने बीजेपी विधायक को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, किन्तु क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित और नियंत्रित रखकर देश में अमन-शान्ति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here