नई दिल्ली। आठ राज्यों में राज्यसभा की 19 सीटों पर शुक्रवार को हुई वोटिंग के बाद नतीजे आ गए। मध्य प्रदेश की 3 में से 2 सीटें भाजपा को मिली, एक सीट कांग्रेस ने जीत ली। राजस्थान में 3 में से 2 सीटें कांग्रेस को मिलीं, एक भाजपा ने जीती। उधर, गुजरात में कांग्रेस की आपत्ति के बाद वोटों की गिनती कुछ देर के लिए रुकी गई।
गुजरात में वोटिंग पूरी होने के बाद कांग्रेस शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा और केसरी सिंह सोलंकी के वोट को डिस्क्वालिफाई करने की मांग पर अड़ गई। कांग्रेस का कहना था कि भूपेंद्र सिंह को हाईकोर्ट डिस्क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन भाजपा की अपील की वजह से उनका मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। हालांकि, भाजपा का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया था। इसलिए उनका वोट जायज है।
आयोग ने कहा- कांग्रेस को वोटिंग के वक्त आपत्ति उठानी थी
कांग्रेस को दूसरी आपत्ति केसरी सिंह को लेकर थी। उन्होंने मेडिकली अनफिट होने का सर्टिफिकेट दिया था, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि उनका सर्टिफिकेट फर्जी है। हालांकि, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के ऑब्जेक्शन को ठुकरा दिया। आयोग ने कहा- आपको ऐतराज वोटिंग के वक्त उठाना था, काउंटिंग के वक्त नहीं। इस दौरान काउंटिंग कुछ देर के लिए रुकी रही।
अपडेट्स
- मध्य प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों में से 2 पर भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह जीत गए। 1 सीट पर कांग्रेस से दिग्विजय सिंह जीते।
- राजस्थान में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी जीत गए। भाजपा को 1 सीट मिली। पार्टी के राजेंद्र गहलोत जीत गए।
- आंध्र प्रदेश की 4 सीटों पर सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को जीत मिली।
- झारखंड में झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा के दीपक प्रकाश जीते।
- मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी के नेता और मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस के जॉइंट कैंडिडेट डॉ. खारलुखी जीत गए।
- मणिपुर में भाजपा अल्पमत में है, लेकिन उसके उम्मीदवार लेइसेम्बा सनाजाओबा जीत गए हैं। मणिपुर में बुधवार को राज्यसभा चुनाव से दो दिन पहले उस वक्त सियासी संकट आ गया था, जब भाजपा के तीन विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद राज्य में सरकार अल्पमत में आ गई है।
- राज्यों की 24 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन 2 राज्यों की 5 सीटों पर बिना विरोध कैंडिडेट चुन लिए गए थे। इसलिए 19 सीटों पर वोटिंग हुई।