रामायण की सीता मैया ने शेयर किया वीडियो, याद आये शंकर नाग

मुम्बई। रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दिवंगत कन्नड़ अभिनेता शंकर नाग को याद किया। दीपिका ने जो वीडियो शेयर किया, वो उनकी ही कन्नड़ फिल्म के एक गाने का है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद मेरे सह-कलाकार का निधन हो गया था और मैं कई दिनों तक सदमे से नहीं उबर सकी थीं।

वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने बताया, ‘बहुत गहरी याद… ये गाना ‘होस्सा जीवन’ फिल्म का है.. इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल खत्म होने के बाद मेरे सह-कलाकार एक दुर्घटना का शिकार हो गए और गुजर गए। मुझे गहरा झटका लगा और मैं लंबे समय तक इस सदमे से नहीं उबर सकी थी। बाद में ये फिल्म एक बड़ी हिट के रूप में इतिहास में दर्ज हुई… लेकिन हमें कितने बड़े नुकसान से गुजरना पड़ा… सह-कलाकार… शंकर नाग।’

मालगुड़ी डेज के निर्देशक थे शंकर नाग
दीपिका ने जिन शंकर नाग का जिक्र किया वे कन्नड़ फिल्मों के जाने माने एक्टर, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर थे। 30 सितंबर 1990 को मात्र 36 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। अपने करीब 12 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी। दूरदर्शन पर प्रसारित हुए प्रसिद्ध सीरियल ‘मालगुड़ी डेज’ का निर्देशन भी नाग ने ही किया था।

दीपिका ने की 20 से ज्यादा फिल्में

बता दें कि दीपिका की ये फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन एचआर भार्गव ने किया था, वहीं इसके प्रोड्यूसर एस. शैलेंद्र बाबू थे। वहीं दीपिका ने जिस गाने की वीडियो क्लिप शेयर की, उसके बोल ‘लाली लाली लाली जो…’ है। इसे एसपी बालसुब्रम्ण्यम और मंजुला गुरुराज ने गाया था, साथ ही इसके गीतकार और संगीतकार हेमसलेखा हैं। दीपिका ने अपने फिल्मी करियर में करीब 24 फिल्मों में काम किया है। जिनमें से कुछ गुजराती, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here