राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करने के लिए सेनेटाइज की जा रही रामनगरी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम पांच अगस्त को है। पीएम मोदी भूमि पूजन में शामिल होंगे। अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रामनगरी में बाजार से आवासीय कॉलोनी तक सभी जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है। अयोध्या में पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन तमाम प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। सबसे पहला प्रोटोकॉल कोरोनावायरस को लेकर है, जिस पर प्रशासन का पूरा फोकस है।

Advertisement

डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तमाम एजेंसियों के साथ बैठक हुई है। सुरक्षा बंदोबस्त के सभी मानक पूरे किए जा रहे हैं। कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर अयोध्या में 5 अगस्त को एक साथ एक जगह 5 लोगों से ज्यादा को जुटने नहीं दिया जाएगा।

पीएम के कार्यक्रम के देखते हुए बनाया जा रहा है कोविड हेल्प डेस्क
पांच अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन होना है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। इसको सुरक्षा व्यवस्था चौकस की जा रही है। पीएम मोदी एसपीजी अयोध्या पहुंच चुकी है। एसपीजी सुरक्षा का खाका खींच रही है। राम जन्मभूमि परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए कोविड हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। इस काउंटर पर स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी के साथ थर्मल स्कैनर, थर्मामीटर, पल्स-ऑक्सीमीटर रखवाया गया है। इसके साथ ही एवीमेक्टिन टेबलेट भी रखवाया जा रहा है।

यह टेबलेट एण्टीवायरल है जो कि इंफेक्शन को दूर करने के लिए है। बताया गया कि पांच अगस्त के भूमि पूजन में आने वाले आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उनके पल्स व ऑक्सीजन लेबल की भी जांच होगी। इसके अलावा जरूरत के लिहाज से एंटी वायरल टेबलेट भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले अलग-अलग टीम पूरे राम जन्मभूमि परिसर को सैनिटाइज भी कर रही है।

 

तीन अगस्त के बाद बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित

ऐहतियात के तौर पर जो व्यवस्था की गई है उसके मद्देनजर तीन अगस्त के बाद अयोध्या में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यही वजह है कि अभी से सभी बैरियर, मोर्चों व बार्डर चौकियों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। बाहरी वाहनों व रोडवेज बसों की भी चेकिंग की जा रही है। यात्रियों के परिचय पत्र भी देखे जा रहे हैं। सख्ती का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अयोध्या सिटी सर्किल में भी प्रवेश करने वालों की जांच अभी से हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here