रायबरेली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की कोरोना से बुधवार की देर रात पीजीआई में मौत हो गई। गुरुवार को आई रिपोर्ट में कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनकी पत्नी का पीजीआई में ही इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि कांग्रेस के जिला सचिव नजमुल हसन को उनकी तबीयत खराब होने पर पीजीआई लखनऊ ले जाया गया था। जहां बुधवार की देर उनका निधन हो गया। निधन के बाद गुरुवार की दोपहर आई रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रिमत होने की पुष्टि हुई। इसके पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
नजमुल हसन पार्टी के जिला सचिव के साथ ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के सह प्रभारी का भी जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह ऊंचाहार नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं। कुछ ही दिन पहले नजमुल हसन ने सेवा सत्याग्रह पर आयोजित रसोई का आयोजन किया था जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। कांग्रेस नेता की मौत के बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं में हड़कंप मच हुआ है।
उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में कोरोना से तीन मौत हो चुकी है। कुल 113 मरीजों में एक्टिव मरीज 29 हैं जबकि अन्य स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
Advertisement