राहत पैकेज: टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दबाव में फंसे टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector) के लिये बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है.. कैबिनेट ने टेलीकॉम सेक्टर के लिए 9 स्ट्रक्टरल रिफॉर्म्स और 5 प्रोसेस को मंजूरी दी. इन सुधारों से पूरे टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर बदल जाएगी. राहत के ऐलान के बाद से ही टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. लगातार दूसरे दिन टेलीकॉम कंपनियों जैसे एमटीएनल, वोडाफोन आइडिया के शेयरों में उछाल से निवेशकों की बंपर कमाई हुई है.

बता दें कि कैबिनेट बैठक में एजीआर की परिभाषा को व्यावहारिक बनाने पर फैसला लिया गया है. सभी तरह के नॉन-टेलिकॉम रेवेन्यू को एजीआर से हटा दिया जाएगा. टेलिकॉम सेक्टर में ऑटोमेटिक रूट के जरिए 100% एफडीआई की अनुमति दे दी है.

वोडाफोन आइडिया का शेयर 15 फीसदी तक चढ़ा

टेलीकॉम राहत पैकेज के ऐलान का सबसे ज्यादा फायदा वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को हुआ है. वोडाफोन आइडिया का शेयर गुरुवार को 15 फीसदी तक बढ़ गया. कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 14.89 फीसदी चढ़कर 10.26 रुपए के भाव पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 29,482.51 करोड़ रुपए हो गया.

भारती एयरटेल का शेयर ऑलटाइम हाई पर

राहत पैकेज मिलने के बाद से देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई. आज बीएसई पर शेयर ऑलटाइम हाई 743.90 रुपए के भाव पहुंच गया. दो दिनों में एयरटेल का शेयर 7.17 फीसदी चढ़ा है.

वोडाफोन आडिया के शेयर में बढ़ोतरी से निवेशकों की दौलत 4,511.51 करोड़ रुपए बढ़ गई. मंगलवार के बंद भाव 8.69 रुपए पर कंपनी का मार्केट कैप 24,971 करोड़ रुपए था.

निवेशकों को करीब 32 हजार करोड़ रुपए का फायदा

सरकार से बड़ी राहत मिलने के बाद वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल के निवेशकों की चांदी हो गई है. दो दिनों में ही उनकी दौलत करीब 32,000 करोड़ रुपए बढ़ गई है. वोडाफोन आइडिया के निवेशकों को 4,511.51 करोड़ रुपए और एयरटेल के शेयर में पैसा लगाने वालों को 27,350.3 करोड़ रुपए का फायदा हुआ.

राहत पैकेज मिलने से कैसे होगा फायदा

>> राहत पैकेज के तहत सरकार ने एजीआर बकाए के लिए चार साल के मोराटोरियम की घोषणा की है. भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो पर टेलीकॉम डिपार्टमेंट का करीब 92000 करोड़ का बकाया है. यह लाइसेंस फीस के रूप में है, जबकि 41 हजार करोड़ स्पेक्ट्रम यूजेज फीस के रूप में है.

>> AGR कैलकुलेशन को लेकर सरकार नियम में बदलाव करेगी. नॉन टेलीकॉम रेवेन्यू को इससे बाहर रखा जाएगा. इसको लेकर डिटेल गाइडलाइन अगले कुछ दिनों में जारी की जाएगी. इसके अलावा स्पेक्ट्रम चार्जेज के लिए एनुअल कम्पाउंडिंग की शुरुआत की जाएगी. वर्तमान में यह मंथली कम्पाउंडिंग है. इंट्रेस्ट रेट को MCLR+ 2 फीसदी तय किया गया है.

>> स्पेक्ट्रम यूजर चार्ज का कैलकुलेशन अब सालाना कम्पाउंड किया जाएगा. जरूरत नहीं होने पर इसे सरेंडर किया जा सकता है और दूसरी कंपनी के साथ शेयर भी किया जा सकता है. स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर सरकार कैलेंडर जारी करेगी साथ ही मोबाइल टावर सेट-अप प्रोसेस को भी आसान बनाया जाएगा.

>> लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए 100 फीसदी FDI को भी मंजूरी दी गई है. वर्तमान में यह 49 फीसदी थी. इसके नए निवेश आएंगे और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में सुधार होगा. साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. आज की घोषणाओं का सबसे ज्यादा फायदा वोडाफोन आइडिया को मिलता दिख रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here