नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से निपटने की दिशा में भारतीय वैज्ञानिकों की क्षमता और कोशिशों पर भरोसा जताया है। उन्होंने कोरोना का वैक्सीन बनाने वाले देशों में भारत का नाम शुमार होने की बात कही है। राहुल ने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए उचित रणनीति बनाने की जरूरत होगी।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “भारत कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले देशों में शामिल होगा। देश को एक स्पष्ट, समावेशी और न्यायसंगत रणनीति चाहिए चाहिए ताकि वैक्सीन की उपलब्धता सबतक समान रूप से बनी रहे और सबकी वैक्सीन तक पहुंच हो।”
हालांकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर सरकार की कोशिशों पर सवाल खड़े किए हैं। बीते दिन राहुल ने कोविड-19 केस से संबंधित एक ग्राफ ट्विटर पर शेयर कर मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘अगर ये पीएम की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो ‘बिगड़ी स्थिति’ किसे कहेंगे?’