रिपोर्ट और एनालिसिस: स्पिनर्स ने 159 पर रोका, सूर्या के पावर प्ले से चेज आसान हुआ

फ्लोरिडा। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी के संकेत दिए हैं। टीम ने तीसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को सिक्स मारकर जिताया। इस जीत के बाद सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है। सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा।

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। 161 रन का टारगेट भारतीय टीम ने सूर्याकुमार यादव और तिलक वर्मा की पारियों के सहारे 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आगे पढ़िए एनालिसिए और मैच रिपोर्ट…

एनालिसिए : कारगर रहे स्पिनर्स, सूर्या की विस्फोटक पारी ने टारगेट आसान बनाया
तीसरे टी-20 में टीम इंडिया रिदम में दिखी। टीम बदली रणनीति के साथ उतरी। इसकी झलक पावरप्ले में देखने को मिली। कप्तान पंड्या ने तीसरा ओवर ही चहल को थमा दिया, हालांकि भारत को पहला विकेट 8वें ओवर में मिला। लेकिन हमारे स्पिनर्स ने शुरुआती 6 ओवर में विंडीज ओपनर्स को बांधकर रखा और कैरेबियंस तेज शुरुआत करने में नाकाम रहे। बाद में ओपनर ब्रैंडन किंग और कप्तान पॉवेल की पारियों के दम पर टीम ने 150+ का स्कोर खड़ा किया। बीच के ओवर्स में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को बड़ा स्कोर करने से रोका।

जवाब में सूर्या और तिलक की पारियों ने प्रोविडेंस स्टेडियम की कठिन पिच पर 160 के टारगेट को आसान बना दिया और भारतीय टीम ने 18वें ओवर में जीत हासिल कर ली, हालांकि टीम ने अपने ओपनर्स के विकेट 34 रन पर ही गंवा दिए थे। डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके और गिल भी फ्लॉप रहे। ऐसे में मिडिल ऑर्डर ने रन बनाने की जिम्मेदारी निभाई।

टार्निंग पॉइंट : सूर्या-वर्मा की साझेदारी
160 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम ने 34 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल एक और शुभमन गिल 6 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 बॉल पर 87 रन जोड़े। इस साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने मैच में वापसी की, जब सूर्या 13वें ओवर में आउट हुए तब तक टीम इंडिया 121 रन बनाकर जीत की ओर कदम बढ़ा चुकी थी।

भारत ने जीता पावरप्ले, 2 विकेट गंवाए, लेकिन रन रेट अच्छा रहा
मुकाबले का पावरप्ले कॉन्टेस्ट भारत के नाम रहा। टीम ने भले ही शुरुआती 6 ओवर में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए, लेकिन रन रेट अच्छा रहा। भारतीय टीम ने 60 रन जोड़े, वहीं वेस्टइंडीज 38 रन ही बना सकी।

यहां जानिए कौन-कैसे आउट हुआ…?

ऐसे गिरे भारत के विकेट

  • पहला: यशस्वी जायसवाल (1 रन)- पहले ओवर की चौथी बॉल पर आउट हुए। उन्हें मैकॉय ने अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच कराया। ओबेड की मिडिल-लेग स्टंप की लेंथ बॉल को सामने मारना चाहते थे, लेकिन मिड ऑन में जोसेफ को कैच दे बैठे।
  • दूसरा : शुभमन गिल (6 रन)- 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने चार्ल्स के हाथों कैच कराया। ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल पर पुल करना चाहते थे और मिडविकेट पर कैच आउट हो गए।
  • तीसरा : सूर्यकुमार यादव (83 रन)- 13वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट हुए। जोसेफ की लो-फुल टॉस बॉल को डीप बैकवर्ड स्क्वैयर में खड़े ब्रैंडन किंग के हाथों में मार बैठे।

ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट

  • पहला: काइल मेयर्स (25 रन)- 8वें ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर ने अर्शदीप के हाथों डीप बैकवर्ड स्क्वैयर पर कैच कराया। मिडिल स्टंप की फुल लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिस टाइम होने के कारण बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और हवा में चली गर्ह। अर्श ने हाई कैच पकड़ा।
  • दूसरा : जॉनसन चार्ल्स (12 रन)- 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर कुलदीप ने LBW कर दिया। चार्ल्स लेग स्टंप से मिडिल-ऑफ स्टंप की ओर टर्न लेती बॉल को स्लॉग स्वीप करना चाहते थे, लेकिन बॉल घुटनों पर लगी। फील्ड अंपायर के नॉटआउट देने पर कप्तान पंड्या ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला बदला।
  • तीसरा: निकोलस पूरन (20 रन)- फुल लेंथ पर स्लो स्पीड की फ्लैट बॉल डाली। पूरन समझ नहीं सके और बड़ा हिट करने के चक्कर में क्रॉस खेल गए। ऐसे में संजू सैमसन ने स्टंप किया। ​​​​​​
  • चौथा: ब्रैंडन किंग (42 रन)- ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल डाली। किंग कट करना चाहते थे, लेकिन बॉल की गति धीमी रही और वे कुलदीप की ओर मार बैठे। कुलदीप ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
  • पांचवां: शिमरोन हेटमायर (9 रन)- मुकेश कुमार की ऑफ स्टंप से बाहर जाती बॉल को लॉन्ग ऑफ में मारना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री पार नहीं करा सके और तिलक वर्मा ने कैच किया।

यहां से मैच का LIVE कवरेज…

भारत की विस्फोटक शुरुआत
टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम ने विस्फोटक शुरुआत की। टीम ने 2 ओवर में एक विकेट पर 25 रन बना डाले। पावरप्ले समाप्त होते-होते भारत का स्कोर दो विकेट पर 60 रन बनाए।

सूर्या ने जमाया 14वां अर्धशतक
34 रन पर गिल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने 44 बॉल पर 83 रन बनाए। सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल का 14वां अर्धशतक जमाया।

यहां से वेस्टइंडीज की पारी…

वेस्टइंडीज ने बनाए 159 रन, किंग ने खेली 42 रन की पारी
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए।

ओपनर ब्रैंडन किंग ने 42 रनों की पारी खेली। उन्होंने काइल मेयर्स के साथ 55 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। बाद में कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 40 रन बनाते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।

भारत की ओर से कुलदीप ने 3 विकेट लिए। वे इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने चहल के 34 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ा।

युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here