रेड जोन में बंद हो शराब बिक्री, भाजपा सांसद ने योगी को लिखा पत्र

लखनऊ। भारत में लॉकडाउन-3 का आज तीसरा दिन है और संक्रमित मरीजों की संख्‍या 50 हजार के करीब पहुंच गया है। तीसरे चरण में केंद्र और राज्य सरकारों ने शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। देश के अलग-अलग इलाकों में इन दुकानों को खोलने और शराब की बिक्री को लेकर नियम-कायदों के साथ दुकानें खोली भी जारी रही हैं और शराब के शौकीन बड़ी तादाद में उमड़ रहे हैं।

इन सबके बीच समाज का एक वर्ग शराब की दुकानों को खोलने के खिलाफ है। कानपुर के बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी यूपी में शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है। उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में सांसद ने कहा है कि रेड जोन में शराब की बिक्री बंद की जाए।

भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम योगी को लिखे अपने पत्र में शराब की बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न होने का हवाला देते हुए दुकानें बंद करने का आग्रह किया है। भाजपा सांसदने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाकर 40 दिनों तक मेहनत की है।

हालांकि सीएम योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने ये भी कहा है कि आपके कुशल नेतृत्व में COVID-19 जैसी महामारी पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन 4 मई से लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है, जिसमें शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति भी शामिल है।

NBT

सांसद ने लिखा है कि, इस छूट के तहत जिस तरह से शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुट रही है, उससे इतने दिनों की मेहनत खराब हो सकती है। सांसद ने लिखा है कि इस हालात को देखते हुए रेड जोन में जो जिले आते हैं, वहां अभी शराब की दुकानें न खोली जाएं। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि रेड जोन वाले जिलों में शराबबंदी पहले की तरह लागू की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here