रोडवेज की बेकाबू बस ने वृद्व को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने बस ड्राइवर को पीटा

-न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में वाहनों की बेलगाम स्पीड प्रतिदिन सड़क हादसों को जन्म दे रही है। लखनऊ शहर में कोई भी दिन ऐसा नहीं हुआ है जिस दिन सड़क हादसा न पेश आया हो। आज तेज स्पीड ने एक और व्यक्ति को काल का शिकार बना दिया।  पीजीआई इलाके में रोडवेज की अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार रिटायर्ड बैंक मैनेजर को टक्कर मार दी। वृद्घ की इलाज के दौरान वृन्दावन योजना में स्थित न्यू ट्रामा सेण्टर में मौत हो गई। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीजीआई उतरठिया गांव निवासी 61 वर्षीय कुलदीप गुप्ता हाल ही में नैनीताल बैंक की दिल्ली शाखा से ब्रांच मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए थे। उतरठिया में वह पत्नी मधु गुप्ता, बेटे कृतिक, बेटी कृतिका के साथ रहते हैं। कुलदीप साउथ सिटी में नया मकान बनवा रहे थे। सोमवार को शाम  वह स्कूटी से उतरठिया अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रायबरेली रोड़, शहीद पथ अण्डरपास के निकट रोडवेज की अनियंत्रित बस यूपी 33 एटी 4737 ने उनकी स्कूटी पर पीछे से टक्कर मार दी।

 

 

हादसे में वृद्घ गंभीर रूप से घायल होकर लहुलूहान हो गया। हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लग गया। आक्रोशित लोगों ने बस चालक को पकड़ कर पीट दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले लोगों ने बस चालक को सौंप दिया। पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए वृन्दावन योजना में स्थित न्यू ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल की सांसें थम गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ में बस चालक ने अपना नाम सुलतानपुर निवासी अनिल कुमार प्रजापति बताया है। पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है। मृतक के भांजे की तहरीर पर पुलिस बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

 

 

जहां एक तरफ शासन और प्रशासन सड़क हादसों पर संजीदा रूख बनाए हुए है वहीं दूसरी तरफ वाहन चालक न सुधरने की कसम खाए हुए है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन हादसों पर चिंता जता चुके है। लेकिन व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here