लखनऊः डा. नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज को दिए मार्गो और नालियों के तोहफे

न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो।

लखनऊ। 2019 पास आते देखकर भाजपा के सभी नेता और विधायक उत्तर प्रदेश में भाजपा की नींव मजबूत करने में जुट गये है। इसी सिलसिले में आज भाजपा विधायक नीरज बोरा ने अपने इलाके में कई मार्गों और नालियों के निर्माण का शिलान्यास किया। इस शिलान्यास के बाद डा. नीरज बोरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सूबे के सभी क्षेत्रों का बिना भेदभाव के निरंतर विकास करने में जुटी हुई है। भाजपा सरकार द्वारा लोगों के लिये तमाम योजनाएं चलाकर उन्‍हें लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। विकास के इसी क्रम में शुक्रवार को डाण् बोरा ने लखनऊ उत्‍तर विधानसभा अन्‍तर्गत जानकीपुरम प्रथम, फैजुल्‍लागंज द्वितीय एवं अयोध्‍यादास प्रथम वार्ड में 25.14 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले‍ मार्गों एवं नाली निर्माण का शिलान्‍यास किया। इसके साथ ही उन्‍होंने निराला नगर वार्ड स्थिति सरस्‍तवी शिशु विद्या मन्दिर में शौचालय निर्माण हेतु शिलान्‍यास किया।

विधायक डा. नीरज बोरा ने अयोध्‍यादास प्रथम वार्ड के अन्‍तर्गत भवन संख्‍या 538ख/428ए दीनदयाल नगर के पास हरिवंश अवस्‍थी के मकान से शिव प्रकाश के मकान तक इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्यए जानकीपुरम प्रथम वार्ड अन्‍तर्गत जानकी विहार पार्क के सामने डाण् संग्राम सिंह चौहान के घर के सामने इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य और फैजुल्‍लागंज द्वितीय अन्‍तर्गत मोहल्‍ला कृष्‍णलोक कालोनी में परागी मन्दिर के निकट ब्राइटसन इंटर कालेज से श्री विनोद पाण्‍डेय के मकान तक इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्‍यास किया। उन्‍होंने कहा कि इन मार्गों एवं नालियों के निर्माण से स्‍थानीय नागरिकों को बरसात में होने वाली दिक्‍कतों का सामना नहीं करना पडेगा।

शिलान्‍यास कार्यक्रम के दौरान सरस्‍वती शिशु मन्दिर व्‍यवस्‍थापक शैलेन्‍द्र शर्मा अटल, मंडल अध्‍यक्ष अतुल अग्रवाल, सतीश वर्मा, कुशार्ग वर्मा, सुदर्शन कटियार, अवधेश त्रिपाठी, रेखा अवस्‍थी, लवकुश त्रिवेदी, अवधेश कुमार, रोहित भारती, बैजनाथ तिवारी, महेन्‍द्र गुप्‍ता, रीता सिंह, एसएस चौहान सहित अन्‍य भाजपा कार्यकर्ता एवं स्‍थानीय लोग मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि फैजुल्लागंज में बुनियादी सुविधाओं की बहुत कमी है। वहां गंदगी और नालियों के बाहर बहते पानी से आम नागरिक बहुत परेशान रहते है। डा. नीरज बोरा द्वारा किए गये इन शिलान्यास से वहां इन परेशानियों का हल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here