सरकारी दुकानों से जून माह का राशन वितरण शुरू
लखनऊ। राजधानी में अब सभी बाजार पूरी तरह से खोल दिए गए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद अब शहर में दोनों पटरियों पर एक साथ बाजार गुलजार हो सकेंगे। हजरतगंज मार्केट को भी पूरी तरह से खोलने का निर्देश दे दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जहां-जहां दो पटरियों के बीच सड़क या चौड़ा डिवाइडर होगा, वहां एक साथ पूरी बाजार को खोला जा सकेगा। इसके पहले जिला प्रशासन ने ऑड-ईवन फार्मूले के आधार पर शहर की बाजारें खोलने का निर्देश दिया था।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद की सभी उचित दर की सरकारी दुकानों से जून माह का राशन वितरण शुरू हो चुका है। डीएम ने बताया कि गुरुवार प्रातः 6 बजे से ही राशन वितरण का कार्य चल रहा है। आज शाम 6 बजे तक जनपद की कुल 1242 दुकानों के माध्यम से कुल 3,92,246 कार्ड धारकों को खाद्यान का वितरण हो चुका है। जिसमें अन्त्योदय कार्ड धारकों, मनरेगा जॉब कार्ड धारकों, श्रम विभाग में पंजीकृत कार्ड धारकों और नगर निगम, निकाय में पंजीकृत कुल 62,927 कार्ड धारकों को निःशुल्क वितरण किया गया।