लखनऊ के सबसे महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक रेजीडेंसी के बारे में कुछ ख़ास जानकारी

रेजीडेंसी, लखनऊ के सबसे महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक स्‍थलों में से एक है, रेजीडेंसी में कई इमारतें शामिल हैं, इसका निर्माण नवाब आसफ-उद- दौला ने 1775 में शुरू किया करवाया था , और 1800 ई. में इसे नवाब सादत अली खान के द्वारा पूरा करवाया गया, यह गोमती नदी के तट पर स्थित है, रेजीडेंसी के नाम से ही स्‍पष्‍ट है, कि यह एक निवासस्‍थान है, यहां ब्रिटिश निवासी जनरल का निवास स्‍थान था, जो नवाबों की अदालत में ब्रिटिश सरकार का प्रतिनिधित्‍व किया करते थे।

इस पूरे परिसर ने भारत की आजादी की पहली लड़ाई में लखनऊ के प्रसिद्ध घेराबंदी में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी, रेजीडेंसी का एक प्रमुख हिस्‍सा अंग्रेजी बलों और भारतीय विद्रोहियों के बीच की लड़ाई में नष्‍ट हो गया था, युद्ध के बाद इसे जस का तस छोड़ दिया गया, रेजीडेंसी की टूटी – फूटी दीवारों में आज भी तोप के गोलों के निशान बने हुए हैं, इस परिसर में एक खंडहर चर्च भी है ,जहां एक कब्रिस्‍तान है|

जिसमें लगभग 2000 अंग्रेज सैनिकों, आदमियों, औरतों और बच्‍चों की कब्र बनी हुई है, रेजीडेंसी में हर शाम को यहां के इतिहास पर प्रकाश ड़ाला जाता है, रेजीडेंसी परिसर में 1857 मेमोरियल म्‍यूजियम भी स्‍थापित किया गया है, जहां 1857 में हुई भारत की आजादी की पहली क्रांति को बखूबी चित्रित किया गया है।

शहर और आस-पास

पुराने लखनऊ में चौक का बाजार प्रमुख है, यह चिकन के कारीगरों और बाजारों के लिए प्रसिद्ध है, यह इलाका अपने चिकन के दुकानों व मिठाइयों की दुकाने की वजह से मशहूर है, चौक में नक्खास बाजार भी है, यहां का अमीनाबाद दिल्ली के चाँदनी चौक की तरह का बाज़ार है, जो शहर के बीच स्थित है, यहां थोक का सामान, महिलाओं का सजावटी सामान, वस्त्राभूषण आदि का बड़ा एवं पुराना बाज़ार है, दिल्ली के ही कनॉट प्लेस की भांति यहां का हृदय हज़रतगंज है |

यहां खूब चहल-पहल रहती है, प्रदेश का विधान सभा भवन भी यहीं स्थित है, इसके अलावा हज़रतगंज में जी पी ओ, कैथेड्रल चर्च, चिड़ियाघर, उत्तर रेलवे का मंडलीय रेलवे कार्यालय (डीआरएम ऑफिस), लाल बाग, पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय (पीएमजी), परिवर्तन चौक, बेगम हज़रत महल पार्क भी काफी प्रमुख़ स्थल हैं, इनके अलावा निशातगंज, डालीगंज, सदर बाजार, बंगला बाजार, नरही, केसरबाग भी यहां के बड़े बाजारों में आते हैं, अमीनाबाद लखनऊ का एक ऐसा स्थान है , जो पुस्तकों के लिए मशहूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here