लखनऊ। शहर के जिन 12 इलाकों को सबसे पहले हॉटस्पॉट या आंशिक हॉटस्पॉट घोषित किया गया था, उनमें से ज्यादातर क्षेत्रों में कोई भी नया मरीज नहीं मिला है। इन इलाकों में अगर हालात सामान्य रहे और आगे भी कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला तो 14 दिन बाद यानी बुधवार को इन्हें ऑरेंज जोन घोषित किया जा सकता है।आठ अप्रैल को घोषित हुए 12 इलाकों के रेड जोन की 14 दिन की अवधि बुधवार को पूरी हो जाएगी। सदर व नजीराबाद जैसे अतिसंवेदनशील इलाकों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातार इलाकों में सर्वे बंद किए जाने के साथ ही सैंपल लेने भी बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि संक्रमण के मामलों को देखते हुए हॉटस्पॉट क्षेत्रों को मानक के तहत ग्रीन जोन बनने के बाद ही सामान्य किए जाने का एलान किया जाएगा।
शहर में घोषित तीन हॉटस्पॉट इलाके ऐसे हैं जिनमें पिछले एक माह से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। महानगर इलाके में 20 मार्च को कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव मिली थी, तब से यहां कोई नया मरीज नहीं मिला। खुर्रमनगर में रेजिडेंट डॉक्टर के बाद उसके तीन रिश्तेदार 19 मार्च को पॉजिटिव मिले थे। इसी तरह निशातगंज में 19 मार्च को ही यूके से लौटा एक युवक पॉजिटिव मिला था। तब से इन क्षेत्रों में भी कोई नया मरीज नहीं मिला है।