लखनऊ। शनिवार से दो दिन के प्रतिबंध में हॉट-बाजार और टोल प्लाजा सब कुछ ‘लॉक हो गया। शहर की बाजारों का नजारा ऐसा रहा कि ज्यादातर जगह जरूरत की दुकानों के भी शटर नहीं उठे। फतेहगंज जैसी बाजारों में दूध व राशन की दुकानें खुलीं भी तो पुलिस ने इनके शटर फिर गिरवा दिए। यही हाल शहर से जुड़े कस्बों का भी रहा जहां सड़कों पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा रहा।
अमीनाबाद, हजरतगंज, नरही, अलीगंज, भूतनाथ मार्केट, आलमबाग, गोमतीनगर, ठाकुरगंज और पुराने लखनऊ में शनिवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहीं। अमीनाबाद, भूतनाथ, गोमतीनगर और हजरतगंज जैसी व्यस्त बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा रहा। इन बाजारों में एक भी दुकान के शटर नहीं उठे।
हालांकि फतेहगंज के कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह दूध और राशन के कारोबारियों ने दुकान खोली थीं लेकिन नाका पुलिस ने इन दुकानों को बंद करा दिया। पुलिस का कहना था कि किसी भी तरह की भीड़ सड़क पर नहीं लगने दी जाएगी।
आलमबाग में पुलिस ने सुबह से तफरी करने निकले लोगों को बैरंग वापस भेज दिया। यहां पर बिना मास्क पहने निकलने वालों का चालान भी काटा गया। इसी के साथ ही नगर निगम की टीम ने आलमबाग और कृष्णानगर के करीब डेढ़ दर्जन मोहल्ले में बने हॉट-सपाट, कन्टेनमेन्ट जोन, आलमबाग, नटखेड़ा, कृष्णानगर, बारा बिरवा, एलडीए कालोनी समेत अन्य प्रमुख बाजारों को सैनिटाइज कराया गया।
आलमबाग की थोक सब्जी मंडी में भीड़ को बढ़ते देख पुलिस कर्मियों ने सब्जी मंडी को बंद करा दिया। इस दौरान कुछ सब्जी विक्रेताओं ने दो दिन के प्रतिबंध का फायदा उठाने के चक्कर में महंगी सब्जी बेची।
निगोहां में कोरोना के भय से जरूरत के सामानों की दुकानें भी बंद रहीं। इस दौरान पुलिस का भी सख्त पहरा रहा कि कोई सड़क पर अनावश्यक घूम न पाए। कुछ लोग जो बाहर निकले भी पुलिस ने उन्हें डांटकर घर से न निकलने की हिदायत दी। गोसाईगंज, खुर्दही, नगराम, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, बीकेटी की बाजार में भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।
शनिवार को लखनऊ- रायबरेली हाइवे पर निगोहां दखिना गांव के पास बने टोल प्लाजा पर सन्नाटा देखने को मिला। टोल प्लाजा पर निगोहां और बछरावां थाने की पुलिस बल भी तैनात रहा। टोल मैनेजर कुलदीप भाटी ने बताया आम दिनों में टोल प्लाजा से प्रतिदिन 10 से 12 हजार वाहन गुजरते थे। शनिवार को सुबह से शाम 5 बजे तक सिर्फ 840 वाहन ही गुजरे। वहीं आगरा एक्सप्रेस वे मार्ग से वाहनों से लोगों का आवागमन एक्का-दुक्का ही रहा।
आगरा टोल प्लाजा कर्मचारियों ने बताया कि तीन दिन के लॉक डाउन के चलते आगरा एक्सप्रेस-वे मार्ग से शनिवार सुबह से बिहार,गोरखपुर, हरियाणा, दिल्ली,आगरा, कन्नौज, इटावा और राजस्थान के लिए बसों का आवागमन रहा। इटौंजा के टोल प्लाजा पर दिनभर सन्नाटा ही बना रहा। यहां से यदा-कदा ही बाहर से आने वाले वाहन ही निकले।