लखनऊ। कैसरबाग सब्जी मंडी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन बाद दो और लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा शुभम टॉकिज के पीछे मोटर पार्टस विक्रेता में संक्रमण की पुष्टि हुई है। खदरा में गुर्दा की गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक को कोरोना संक्रमण हो गया है। उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
कैसरबाग सब्जी मंडी में दो और लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को नमूने लिए थे। मंगलवार को केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 30 व 47 साल के पुरुष शामिल हैं। बीते दिनों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम ने शुभम टॉकिज के पास पुलिस कर्मियों की जांच की। वहां से गुजर रहे युवक ने भी जांच की इच्छा जाहिर की। युवक की पास में ही मोटर पाट्स की दुकान है।
अधिकारियों के मुताबिक पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो मरीजों को केजीएमयू व युवक को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खदरा में गुर्दा की बीमारी से पीड़ित युवक ने प्राइवेट पैथोलॉजी से जांच कराई। जांच में युवक पॉजिटिव मिला।
अमीनाबाद कसाईबाड़ा, मारवाड़ी गली, भूसामंडी, गन्ने वाली गली, गोलागंज, हैदर मिर्जा रोड आदि क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय टीमों ने इलाके का सर्वे किया। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। 189 लोगों का नमूने लिए गए।कैसरबाग में दहशतअब तक कैसरबाग व उसके आस-पास के 35 लोग कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
कैसरबाग सब्जी मंडी से सटे नजीराबाद में एक वृद्ध की कोरोना से मौत भी चुकी है। यहां लगातार मरीज मिलने से लोग घबरा गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कैसरबाग सब्जी मंडी से सटे इलाके नजीरबाद में 13 अप्रैल को सबसे पहले बुजुर्ग में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। केजीएमयू में इलाज के दौरान वृद्ध का निधन हो गया था। तीन दिन में नौ लोग संक्रमित हो गए। इसके बाद 29 अप्रैल को एक और लोग संक्रमित हो गए। तीन मई को लालबाग सब्जी विक्रेता से कैसरबाग सब्जी मंडी के तीन लोगों में संक्रमण फैला।
पांच मई को यहीं के चार और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। मछली मोहाल में एक 13 साल की बच्ची संक्रमित हो गई। आठ मई को कैसरबाग सब्जी मंडी में एक और लोग संक्रमण की चपेट में आ गए। नौ को मछली मोहाल में एक में संक्रमण की पुष्टि हुई। 10 मई को कैसरबाग में पांच और 12 को फिर तीन लोग संक्रमित हो गए।