लखनऊ में सरकारी कार्यालयों तक पहुंचा कोरोना, दफ्तर सील, 347 संक्रमित

लखनऊ। कोरोना वायरस के मामले लखनऊ में द‍िनप्रत‍ि दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। 24 घंटे में सच‍िवालय में खाद्य एवं रसद व‍िभाग में संयुक्‍त सच‍िव समेत 14 और माध्‍यमिक श‍िक्षा निदेशालय (माश‍िनि), पार्क रोड में उपश‍िक्षा न‍िदेशक समेत लखनऊ में 347 लोग कोरोना संक्रम‍ित पाए गए हैं। वहीं, दो लोगों की मौत हो गई है। तीन सप्‍ताह के अंदर कोरोना से होने वाली यह 13वीं मौत है। अब लखनऊ में कुल मौतों का आंकड़ा 1199 हो गया है।

लालबहादुर शास्त्री भवन एनेक्सी के तीसरे तल पर सचिवालय में संक्रमित होने वालों में संयुक्त सचिव हरिराम, छाया, रजनीश, खुर्शीद, राजीव स‍िंह, दशरथ, वीरेंद्र, लोकेंद्र, सूर्यनाथ उपाध्याय, अहिम, गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, सुनीता, रामप्रसाद, आशादेवी और माशिन में उपशिक्षा निदेशक विकास श्रीवास्तव, ग्रेड-वन अफसर, श्रीराम रावत, प्रधान सहायक अजीत सिंह, प्रेम महतो, सीताराम राजवंशी, शचिंद्र मिश्रा, हरिशंकर, सोहनलाल, रवि प्रकाश, अपर शिक्षा निदेशक मंजू वर्मा, उपशिक्षा निदेशक प्रेमचंद्र वर्मा व विवेक नौटियाल, दिनेश राठौर, दीपचंद व प्रभात कुमार शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों दफ्तरों को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है। वहीं, एरा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एमएम फरीदी भी वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

राजधानी स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संस्थान (आरडीएसओ) के पूरे परिसर में लगभग 50 से अधिक पॉजिटिव मरीज आ गए हैं। इससे परिसर को सील कर दिया गया है। परिसर के पास ही कुछ कार्यालय व आवासीय कालोनी भी है, जिसमें महानिदेशक समेत आरडीएसओ के अधिकारी एवं कर्मचारी रहते हैं। इससे आसपास के आवासीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। यहां अब आरपीएफ कर्मियों का पहरा लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here