लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मेट्रो ट्रेन से अब तक 2.51 करोड़ से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने लखनऊ में मेट्रो ट्रेन की वाणिज्यिक सेवा छह सितम्बर 2017 को शुरू की थी।
यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को कहा कि लखनऊ में छह सितम्बर 2017 को मेट्रो ट्रेन की वाणिज्यिक सेवा शुरू की गई थी। तब से लेकर अब तक लखनऊ मेट्रो ट्रेनों ने कुल 39,19,959 किलोमीटर की यात्रा पूरी की है। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो ट्रेन से अब तक 2.51 करोड़ से अधिक लोग यात्रा कर चुके हैं। यह लखनऊ मेट्रो से जुड़े सभी लोगों के लिए गर्व की बात है।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि मेट्रो कर्मियों की समर्पित टीम यात्रियों की सेवा के लिए हर वक़्त तत्पर रहती है। लखनऊ मेट्रो के प्रति यात्रियों ने जिस तरह का विश्वास बनाया है हम उसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं। लखनऊ मेट्रो ट्रेन चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक जाने वाले उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर प्रतिदिन औसतन 343 यात्राएं पूरी करती हैं। लखनऊ में मेट्रो ट्रेन से इस समय करीब 60,000 यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो अब विश्व स्तर पर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली बन चुकी है। लखनऊ मेट्रो ने पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रणाली को अपनाया है। इसलिए मेट्रो के मार्ग में हरियाली का पूरा ध्यान रखा जाता है। लखनऊ मेट्रो ट्रेन सुरक्षित, ऊर्जा-कुशल और समावेशी है। इसलिए यात्रियों का प्यार बराबर मिल रहा है।