लखनऊ: रुपये लेकर नो-एंट्री में घुसा रहे थे ट्रक, दो होमगार्ड दबोचा; इंस्पेक्टर को फटकार

लखनऊ। सरोजनीनगर पुरानी चुंगी में नो-एंट्री लगने के बाद शनिवार सुबह ट्रैफिक पुलिस के दो होमगार्ड और एक सिपाही ट्रक चालकों से रुपये लेकर उन्हें शहर के अंदर प्रवेश दे रहे थे। छापेमारी कर जेसीपी (ज्‍वाइंट कमिश्‍नर आफ पुलिस) कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने दो होमगार्ड को मौके पर दबोच लिया, जबकि आरोपित सिपाही बाइक छोड़कर भाग निकला।

जेसीपी ने दोनों होमगार्ड को सरोजनीनगर पुलिस के सिपुर्द किया और वसूली के खेल पर इंस्पेक्टर संतोष आर्या को जमकर फटकार लगाई। पूरे मामले की जांच, दोनों होमगार्ड और फरार सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जेसीपी ने बताया कि पकड़े गए होमगार्ड कृष्णपाल और सचींद्र हैं। जबकि फरार सिपाही की पहचान अमित यादव के रूप में हुई। दोनों होमगार्ड और सिपाही की बाइक सीज कर दी गई है। फरार सिपाही की तलाश में दबिश जारी है। मामले की जानकारी डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी सेंट्रल को भी दे दी गई है।

जेसीपी के मुताबिक, कानपुर रोड की ओर से मुंबई, दिल्ली और राजस्थान के कामर्शियल वाहन शहर के अंदर आ रहे थे। नो एंट्री का समय सुबह छह से रात 11 बजे तक का है। करीब सात बजा था। दोनों होमगार्ड और सिपाही अमित यादव ने तीनों वाहनों को रोक रखा था।

जेसपी ने बताया कि वह खुद सादी वर्दी में पहुंचे और पीछे खड़े होकर चुपचाप सुनकर रहे थे। ट्रैफिक सिपाही और होमगार्ड समझ नहीं पाए और फिर उन्हें पकड़ लिया गया। सिपाही फरार हो गया। तीनों कामर्शियल वाहन चालकों को रोककर उनका बयान भी दर्ज किया गया है। जेसीपी ने बताया कि इस वसूली के खेल की जानकारी बीते दिनों कुछ ट्रांसपोर्टर ने उन्हें दी थी। इसके बाद इन्हें रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाकर सुबह-सुबह सादे कपड़ों में निकलकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में वसूली के बाद होमगार्ड को पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here