लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा, बायोमेट्रिक व्यवस्था का विरोध

oplus_2

लखनऊ विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में छात्र, गेट नंबर 4 पर पहुंचे। कुलपति कार्यालय तक मार्च निकाला। कार्यालय का घेराव किया। ये सभी लोग, ​शोध छात्रों के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू किए जाने से नाराज हैं।

छात्रों ने कुलपति कार्यालय की गैलरी का चैनल बंद कर दिया। कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानीं जाएंगी। विरोध जारी रहेगा। छात्र जमकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं।

कुलपति कार्यालय के बाहर हंगामा ABVP के छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। बड़ी संख्या में ABVP के छात्रों ने कुलपति के कार्यालय का घेराव किया । आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी किया । प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के छात्र नेता जतिन शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा है। जतिन ने कहा कि शोधार्थी छात्रों के लिए बायोमेट्रिक की आवश्यकता नहीं है। शोधार्थी छात्रों के लिए संभव नहीं है कि वह रोज विश्वविद्यालय आए और बायोमेट्रिक में हर दिन हाजरी लगाएं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं जिससे छात्रों को हर दिन समस्या होती है। आज हम लोग यहां बायोमेट्रिक के विरोध में इकट्ठा हुए हैं मांगे पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

कुलपति कार्यालय के बाहर एबीवीपी के छात्र प्रदर्शन करते हुए
कुलपति कार्यालय के बाहर एबीवीपी के छात्र प्रदर्शन करते हुए

शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था की जाए प्रदर्शन में पहुंचे जतिन शुक्ला ने कहा कि हमारे साथ बड़ी संख्या में शोध छात्र भी प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में जिन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है उसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कैंपस में पीने का साफ पानी नहीं है, गंदा पानी पीने से छात्र बीमार हो रहे हैं।

विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। क्लासरूम को बेहतर बनाने के लिए हम लोग लगातार मांग कर रहे हैं मगर उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आज हम लोग यहां बायोमेट्रिक के विरोध में और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here