लखनऊ समेत चार शहरों में शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, आगरा, मथुरा और प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार इन शहरों में हेलीकाप्टर सेवा शुरू करेगी। हेलीकाप्टर सेवा के संचालन के लिए इन शहरों में हेलीपोर्ट विकसित किये जाएंगे। पर्यटन विभाग के इन प्रस्तावों को मंगलवार को शास्त्री भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई।

कैबिनेट बैठक के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर स्थल के सामने बने पक्के हैलीपैड और उससे जुड़ी अन्य सुविधाओं को पर्यटन विकास की दृष्टि से पर्यटन विभाग को सौंपने का कैबिनेट ने निर्णय किया है।

इस हैलीपैड को हेलीपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। लखनऊ में हेलीपोर्ट की सुविधा से देशी-विदेशी पर्यटकों का अनुभव बेहतर होगा। सैलानियों की संख्या बढ़ेगी। स्थानीय स्तर पर विभिन्न गतिवधियों में वृद्धि होगी। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा, मथुरा और प्रयागराज में सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी) के आधार पर हेलीपोर्ट विकसित करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इन तीनों शहरों में हेलीपोर्ट का निर्माण पीपीपी माडल पर निजी निवेशकों के माध्यम से कराया जाएगा। हेलीपोर्ट निर्माण के लिए तीनों शहरों में भूमि चिन्हित की जा चुकी है। पांच-पांच करोड़ रुपये की धनराशि भी उपलब्ध कराई जा चुकी है।

विभिन्न पर्यटन स्थलों को वायुमार्ग से जोड़ने तथा जॉय राइड के लिए हेलीपोर्ट के महत्व को देखते हुए पहले चरण में प्रदेश के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों आगरा, मथुरा, प्रयागराज व लखनऊ में हेलीपोर्ट के निर्माण की पहल की गई है। अगले चरण में प्रदेश के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हेलीपैड/हेलीपोर्ट का निर्माण प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा।

उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम कार्यदायी संस्था नामित : कैबिनेट ने उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम को दस करोड़ रुपये तक के कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था नामित करने का भी निर्णय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here