लखनऊ। राजधानी के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने आज मंगलवार को राजधानी के हॉटस्पॉट कैंट के सदर, वाल्मीकी मोहल्ला, और वजीरगंज इलाको का औचक का निरीक्षण किया। और लोगो से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील भी की। हॉटस्पॉट इलाको की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं हॉटस्पॉट इलाको में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को कमिश्नर सुजीत पांडेय ने सराहना करते हुए उन्हें समानित करने की बात भी कही। निरीक्षण में दौरान डीसीपी, एसीपी समेत और भी अधिकारी मौजूद रहे। हॉटस्पॉट इलाको में पुलिस ने पहले से ही सख्ती बढ़ा रखी थी। और सील किए गए मोहल्लों के प्रवेश पर बेरिकेडिंग के साथ ही हॉटस्पॉट का बोर्ड लगा दिया गया था।
आज निरीक्षण के दौरान उक्त क्षेत्रो में लाॅकडाउन का अनुपालन, सैनीटाइजेशन का कार्य व आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सम्बन्धी सभी कार्य सुचारु रुप से कराए जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। हॉटस्पॉट क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने, और बाहर से आने वाले व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देने के पुलिस को निर्देश दिए गए है।