लखीमपुर-खीरी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के साथ मंगलवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा कर दी गई है। अब जिले में 30 एक्टिव केस हैं, वहीं पांच ठीक हो चुके हैं।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया बीती देर रात जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से दो पॉजिटिव प्रवासी मजदूर हैं जो दिल्ली से आए हैं और सदर कोतवाली के मोहल्ला हिदायत नगर के मूल निवासी हैं। यह दोनों वर्तमान में होम क्वॉरेंटाइन हैं एक और प्रवासी श्रमिक जो सूरत गुजरात से आया है यह ग्राम डाण्डेपुरवा थाना फूलबेहड़ का मूल निवासी है वर्तमान में होम क्वॉरेंटाइन है। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। जिनमें पांच उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में अब एक्टिव केस 30 हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर कोरोना की जांच कराई जा रही है। प्रशासन हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। शहर के हिदायत नगर में मिले कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजदूरों के कारण प्रशासन ने मोहल्ला को जोखिम क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया है। जिससे वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।