लखनऊ। महापौर ने आज यानी कि मंगलवार को लॉकडाउन से परेशान गरीब, मजदूर परिवारों में सोमवार को राहत सामग्री बांटी। लॉकडाउन के पांचवें चरण के दौरान आलमबाग में अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल पर अन्न वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया ने गरीबों और असहाय जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। यह देखकर महिलाओं की भीड़ जुटने लगी।
साथ मौजूद समर्थकों ने फासला (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करते हुए (सोशल डिस्टेंसिंग) राहत सामग्री बंटवाने में मदद की। राहत सामग्री में आटा, दाल, चावल, आलू आदि रहा।
इस अवसर पर महापौर ने बड़े मंगल पर पवन पुत्र हनुमान जी का पूजन अर्चना और आरती भी की। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया जी के साथ अखिल भरतीय ब्रह्म महासभा के अध्यक्ष सीपी अवस्थी, महामंत्री देवेंद्र शुक्ला, समेत कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार मिश्रा, सांस्कृतिक सचिव डॉ ० प्रतिभा मिश्रा, विजय त्रिपाठी, एमके दीक्षित, संजीव गिरी, रामकृष्ण प्रजापति एवं दयाशंकर पांडेय उपस्थित रहे।