हमीरपुर। जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही एक किशोरी को लॉक डाउन के बीच फिर एक समाजसेवी ने गुरुवार को अपना खून देकर जान बचाई। पीलिया बीमारी से ग्रसित इस किशोरी के शरीर पर 1.8 यूनिट खून बचा था। जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के मकरांव निवासी रामबहादुर प्रजापति की 16 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी पीलिया रोग से ग्रसित है। उसे पिछले बुधवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने उसके शरीर में 1.8 यूनिट ब्लड बताकर ब्लड की मांग की। लेकिन परिजनों के पास ब्लड की व्यवस्था न होने पर उन्होंने चिकित्सकों से गुहार लगाई। तभी चिकित्सकों ने नगर पालिका के चेयरमैन कुलदीप निषाद के छोटे भाई समाजसेवी अशोक निषाद गुरू को फोन पर मामले की जानकारी दी।
समाजसेवी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ब्लड दिलवाने का अश्वासन देकर सोशल मीडिया में अपील पोस्ट कर ब्लड की मांग कर दी। अपील पढ़कर शहर के बंगाली मोहल्ला निवासी आशीष कुशवाहा अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर एबी पॉजिटिव ब्लड डोनेट कर किशोरी की जान बचाई। हालांकि चिकित्सकों ने और ब्लड की मांग की है। जिस पर समाजसेवी ने जल्द से जल्द और ब्लड की व्यवस्था करने की बात कही है। किशोरी के परिजनों ने समाजसेवी व ब्लड डोनेट का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।