वानखेड़े में RCB से हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी रोहित की पलटन

आईपीएल 2023 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। शाम 7।30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। एक ओर जहां इस मैच में मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो आरसीबी को फाफ डु प्लेसिस संभालते हुए नजर आएंगे। बता दें, रोहित की पलटन को आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से पीटा था। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेंगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 10 अंको के साथ पांचवे और मुंबई इंडियंस 10 अंको के साथ छठे पायदान पर है। प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दोनों ही टीमों के लिए आगामी मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन हुए पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों के आईपीएल 2023 में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमें लगभग बराबरी पर हैं। आरसीबी ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं इस दौरान टीम को पांच में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि मुंबई ने भी 10 मैच खेले हैं जिनमें टीम को पांच में जीत और पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां बरसात से ज्यादा रन बरसते हैं। वानखेड़े में अब तक आईपीएल के 106 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 49 जीते हैं और टारगेट चेस करने वाली टीम 57 मुकबलों में विजेता रही है। यहां आईपीएल का औसत स्कोर 185 रन रहता है। इस मैदान पर हुए पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 213 रन का विशाल लक्ष्य भी चेस कर लिया था। ऐसे में जो टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करेगी उसके पास अधिक एडवांटेज रहेगा।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अरशद खान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिन्दु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here