वाराणसी में आज CM योगी, संक्रमण रोकने को लेकर तैयारियों का लेंगे जायजा

वाराणसी। जिले में बढ़ते संक्रमण ने सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरें खीच दी हैं। CM योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर बाद BHU पहुंचें। केंद्रीय कार्यालय के समिति कक्ष में संक्रमण के रोक थाम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन भी बैठक में शामिल होंगे। कोविड प्रोटोकॉल को लेकर पुलिस के अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। साथ ही कड़ाई से आदेशों को पालन करने पर चर्चा होगी।

अप्रैल के पहले सप्ताह में 3493 संक्रमित मिल चुके

गुरुवार शाम तक आई रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक 743 लोग संक्रमित पाए गए हैं। BHU में भर्ती पहाड़ी गेट निवासी 75 साल और कौशलेश नगर 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी। 70 लोग स्वस्थ भी हुए। कुल पॉजिटिव केस 26,116 हो गया है जिसमें 22,228 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 395 लोगों की मौत हो चुकी है। सर्वाधिक संक्रमित लोग बरेका ( बनारस रेल इंजन कारखाना ) परिसर से 117 लोग मिले हैं। BHU परिसर में भी 30 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

टीका लगने के बाद भी CMO संक्रमित हुए

CMO डॉक्टर वीबी सिंह वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद संक्रमित पाए गए हैं। 14 दिनों का टाइम अभी नहीं बीता था। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कामकाज देखने को कहा गया है। गंगा आरती का स्वरूप बदल कर एक ब्राह्मण द्वारा कल से आरती किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा दुकानों, मंडियों में घेरा बनाने की योजना तैयार की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here