वाराणसी में नए स्ट्रेन का खतरा: ब्रिटेन से 14 दिन पहले लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी। ब्रिटेन से 14 दिनों पहले लौटे 26 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। BHU के लैब में युवक के सैंपल की जांच की गई जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ महकमा अलर्ट हो गया है। कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए युवक को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल वो स्वस्थ है।

युवक के ससुराल में नौ सदस्यों का भी सैंपल लिया गया

BHU में MS एसके माथुर ने बताया कि युवक को सुपर स्पेशियलिटी काम्पलेक्स के कोविड-3 लेबल में अस्पताल में रखा गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग में गुरुवार को उसका सैम्पल लिया गया था। मिर्जापुर सीएमओ को भी इसकी सूचना दे दी गयी है। जिले में अब तक 49 लोग ब्रिटेन, नाइजीरिया, यूके समेत अन्य देशों से लौटे हैं। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद परिजनों को दीनदयाल अस्पताल में मेडिकल क्वारैंटाइन करने की भी तैयारी है।

वहीं BHU के माइक्रोबायोलॉजी लैब में कोरोना के नए स्ट्रेन के जांच की शुरुआत जनवरी के आखिरी सप्ताह तक होने की संभावना है। जिले में अब कुल तक 21241 मरीजों में 20464 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 361 लोगो की मौत हो चुकी है। वहीं अब 416 एक्टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here