विद्युत अभियंताओं के साथ मारपीट: आरोपियों के खिलाफ लगेगा रासुका

न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो
लखनऊ। विगत 20 अगस्त को पारा थाना क्षेत्र के बीबीखेड़ा गांव में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ सहित अवर अभियंताओं को बंधक बनाने के मामले में न सिर्फ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, बल्कि विद्युत विभाग ने भी आरोपियों को सजा दिलाने का मन बना लिया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गोयल ने जिलाधिकारी लखनऊ से आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने  का निर्देश दिया है।
गौरतलब हो कि २० अगस्त को फतेहगंज विद्युत उपखंड से जुड़ी टीम अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीबीखेड़ा गांव में मीटर चेकिंग के लिए गई थी। इस दौरान स्थानीय दबंगों ज्ञान यादव और सुभाष यादव ने टीम पर हमला कर दिया। टीम भागते हुए सीधे थाने पहुंचकर जान बचाई। इस घटना के बाद पारा थाना इंचार्ज ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। लेकिन बिजली विभाग ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया। विभाग के एमडी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एमडी ने जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को पत्र लिखकर रासुका के तहत कार्रवाई करने को कहा है।
अब एसडीएम की उपस्थिति में हो होगी चेकिंग
मध्यांचल विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक आशीष गोयल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि मीटर चेकिंग और बिल वसूली के समय गाजियाबाद की तर्ज पर समन्वय कमेटी बनाई जाए। विद्युत विभाग की इस तरह की किसी भी गतिविधि में एसडीएम के नेतृत्व में ही सुरक्षा के साथ विद्युत कर्मियों को भेजा जाए। उन्होंने कहा २० अगस्त की घटना की दोबारा पुनरावृत्ति न हो इसके लिए अब टीम एसडीएम और सुरक्षाबल के नेतृत्व में ही स्थल पर जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here