नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है। विराट कोहली का फेवरेट ग्राउंड यही है और इस ग्राउंड पर इस मैच में विराट के पास चार बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं, इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। इन चार बड़े माइलस्टोन को हासिल कर सकते हैं विराट-
1- 31 रन बनाते ही विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
2- 42 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 4000 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
3- 70 रन बनाते ही विराट कोहली सीनियर मेंस आईसीसी इवेंट्स में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
4- 74 रन बनाते ही विराट कोहली एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।