विस चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा को कोरोना का झटका, 24 बड़े नेता पॉजिटिव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटी भाजपा को कोरोनावायरस ने झटका दिया है। बिहार भाजपा के 24 नेता संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को आईसीएमआर की टीम ने पार्टी ऑफिस में 75 लोगों के सैंपल लिए थे।

भाजपा इस समय बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटी है। पार्टी ऑफिस में इसके लिए लगातार बैठकें हो रही थीं। वर्चुअल रैली को लेकर भी बैठकें हो रही थीं। संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा और राजेश वर्मा समेत कई नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित नेताओं के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।

संक्रमित लोगों को होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा: प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एक व्यक्ति चार दिन पहले हम लोगों के यहां आए थे। बाद में जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद हम लोगों ने पार्टी ऑफिस के सभी लोगों का टेस्ट कराया था। इसमें नेताओं के साथ कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग भी शामिल थे।

24 लोग पॉजिटिव आए हैं। उनमें सर्दी, खांसी जैसे कोई लक्षण नहीं थे। हमने सभी को होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा है। अभी रैपिड टेस्ट का रिपोर्ट आया है। आरटीपीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट नहीं आया है। हम लोग इसका इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here