निर्माता दिनेश विजान ने अपनी अमर कौशिक निर्देशित और वरुण धवन कृति सेनन अभिनीत हॉरर-कॉमेडी फिल्म भेडिया की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया है। पहले यह फिल्म वैश्विक स्तर पर 14 अप्रैल 2022 प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब यह 2022 के आखिरी तिमाही अक्टूबर से दिसम्बर के मध्य में कभी प्रदर्शित होगी। भेडिया दिनेश विजन की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की तीसरी कड़ी है।
दिनेश विजान ने सबसे पहले हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली कड़ी के रूप में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को लेकर स्त्री का निर्माण किया था, जिसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। यह उनकी पहली निर्देशकीय फिल्म थी। इसके बाद दिनेश विजान ने इसकी दूसरी कड़ी के रूप में रूही को राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के साथ बनाया था। अब यह उनकी हॉरर-कॉमेडी की 3री कड़ी है। इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव का कारण वीएफएक्स वर्क को बताया गया है।
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेडिय़ा अब 2022 के आखिर तक रिलीज होगी क्योंकि फिल्म का हैवी वीएफएक्स वर्क अभी भी बाकी है। जुग जग जियो के बाद यह वरुण की 2022 में दूसरी रिलीज होगी, जिसे पहले 24 जून 2022 को रिलीज करने की घोषणा की गई थी।
कृति सेनन भेडिय़ा से पहले अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे और प्रभास के साथ आदिपुरुष में दिखाई देंगी। सूत्रों के मुताबिक वीएफएक्स में बहुत ज्यादा वक्त लग रहा है जिसने मेकर्स को रिलीज छह महीने और आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया है। फिल्म अब 2022 की आखिरी तिमाही में अक्टूबर से दिसंबर के बीच रिलीज होगी।
निर्माताओं द्वारा इसके प्रदर्शन तिथि में बदलाव का कारण चाहे वीएफएक्स वर्क बताया जा रहा हो लेकिन वास्तविकता यह है कि उन्होंने 14 अप्रैल को होने वाले बड़े टकराव से स्वयं को सुरक्षित रखना चाहा है। 14 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर बड़े सितारों की बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके चलते उन्होंने स्वयं को बचाया है।
14 अप्रैल को आमिर खान की लालसिंह चड्ढा, कन्नड सुपर स्टार यश की पैन इंडिया रिलीज केजीएफ-2 और तेलुगु फिल्मों के सुपर स्टार प्रभास की पैन इंडिया रिलीज सालार का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन फिल्मों के सामने दिनेश विजान की वरुण धवन कृति सेनन अभिनीत भेडिय़ा को न तो सही मायने में सिनेमाघर मिलते और न ही शोज। दर्शकों का टोटा रहता वो अलग। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में यह बदलाव किया है।