वायरल पोस्ट। कोरोना संकटकाल में पुलिस अपने किरदार से हट कर काम करती दिख रही है। कहीं राशन, दवाई, दूध आदि पहुंचाना हो, या किसी बच्चे का बर्थडे मनाना हो। सैकड़ो की तादाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस लगातार देश में फैल रहा है। इस वजह से लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है लेकिन पीएम मोदी की अपील के बावजूद लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
हालांकि लॉकडाउन को नहीं मानने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। लॉकडाउन का पालन न करने पर पुलिस ने अपने अंदाज में लोगों को सजा दे रही है। कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस अपने खास अंदाजा में लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है।
ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस ने बेहद खास अंदाज में एक शख्स को जवाब देते हुए उसे घर वापस भेज दिया है।
पुलिस के इस अंदाज को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल लॉकडाउन के दौरान बगैर किसी कारण के एक शख्स बाहर घुम रहा था। इस शख्स की टी-शर्ट पर लिखा था कि अपना टाइम आएगा।