मेलबर्न। वुमंस बिग बैश लीग में रविवार को सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 5 विकेट (डकवर्थ लुइस) से शिकस्त दी। प्लेयर ऑफ द मैच एलिसा हीली को चुना गया, जिन्होंने 48 बॉल पर शतकीय पारी खेली। इस दौरान हीली के पति और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी स्टेडियम में मैच एंजॉय करते दिखे।
लीग में हीली की 87 मैच में यह चौथी सेंचुरी है। उन्होंने 52 बॉल पर 111 रन की पारी खेली। एलिसा विकेटकीपर बैटर हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 6 छक्के लगाए।
स्टार्क और एलिसा ने अप्रैल 2016 में शादी की थी
इसका एक वीडियो टूर्नामेंट के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से शेयर किया गया, जिसमें स्टार्क ताली बजाते हुए दिख रहे हैं। स्टार्क और एलिसा ने अप्रैल 2016 में शादी की थी। स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई मेंस टीम के अहम खिलाड़ी हैं, जबकि एलिसा महिला क्रिकेट टीम विकेटकीपर हैं।
मेग लेनिंग ने 77 रन की पारी खेली
मैच में मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने 18.4 ओवर में 184 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सिडनी की कप्तान एलिसी पैरी ने 31 और एंजेला रिक्स ने 21 रन की पारी खेली। वहीं, मेलबर्न टीम के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने 77 और एलिसी विलानी ने 45 रन बनाए।