लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 37 वर्ष बाद सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी का इतिहास रचने वाले योगी आदित्यनाथ 25 मार्च दिन शुक्रवार को फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी लखनऊ के शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। शपथ ग्रहण से एक दिन पहले गुरुवार को लखनऊ पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उप मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है। एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम और भाजपा कार्यालय तक विशेष रूट बनाया गया है।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार सुबह सात बजे से लखनऊ में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि भारी वाहनों का सुबह सात बजे और छोटे वाहनों का सुबह नौ बजे से कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा।
यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए शुक्रवार को लखनऊ में भारी (मालवाहक) वाहनों पर सुबह सात बजे से रात 12 बजे तक पूरी तरह से रोक रहेगी। वहीं आम लोगों के लिए शहीद पथ बंद रहेगा। एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन को इमरजेंसी में अनुमति मिल सकती है।
इन रास्तों से नहीं जा सकेंगे वाहन
- कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़ से सरोजनीनगर और अमौसी एयरपोर्ट के रास्ते शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- बुद्धेश्वर चौराहे से आने वाले वाहन बारिबरवा चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- रायबरेली रोड़ से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई उतरेठिया, शहीदपथ, अहिमामऊ, इकाना स्टेडियम की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- सुल्तानपुर रोड़ से गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ, शहीदपथ पुल चौराहा से इकाना स्टेडियम की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- फैजाबाद रोड़ बाराबंकी से शहीदपथ, इकाना स्टेडियम, अहिमामऊ की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- सीतापुर हरदोई रोड़ से आईआईएम तिराहे से रिंग रोड पॉलिटेक्निक कमता शहीदपथ तिराहा से अहिमामऊ, इकाना स्टेडियम की तरफ नहीं जा सकेंगे।
इधर से जा सकेंगे वाहन
- जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज, गोसाईगंज, हैदरगढ़ या कटीबगिया से मोहान रोड़, बुद्धेश्वर से आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते जा सकते हैं।
- मोहनलालगंज से बाएं मुड़कर जुनाबगंज, कटीबगिया मोहान रोड़ या दाहिने गोसाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, हैदरगढ़ के रास्ते जा सकते हैं।
- गोसाईंगंज से बाएं मुड़कर मोहनलालगंज, जुनाबगंज कटीबगिया के रास्ते के रास्ते जा सकते हैं।
- बाराबंकी रामसनेही घाट से हैदरगढ़, गोसाईंगंज, मोहनलालगंज या किसान पथ के रास्ते जा सकते हैं।
इधर से नहीं जा सकेंगे छोटे वाहन
- शहीद पथ इकाना स्टेडियम रोड़ ढाल से इकाना स्टेडियम के नीचे की ओर नहीं जा सकेंगे।
- 280 अस्पताल अंडरपास चौराहे से प्लासियो माल चौराहा इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे।
- अहिमामऊ शहीद पुलिस चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम रोड़, प्लासियो माल चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे।
- प्लासियो माल चौराहे से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार के वाहन इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे।
- एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से, संस्कृति स्कूल, ओवरहेड टैंक चौराहा, प्लासियो चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे।