शिक्षक समेत तीन मरीजों की कोरोना से मौत, एक दिन में मिले रिकार्ड 222 नए मरीज

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोनावायरस का असर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। अभी तक नए मरीजों की एक दिन में मिलने की संख्या दो सौ से नीचे थी लेकिन पिछले 24 घंटे में एक साथ 222 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नए मरीजों की बढ़ती संख्या ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। जनपद में अब तक 5745 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में तीन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। इनमें से एक मरीज की मौत सुभारती अस्पताल में जबकि दो की मौत मेडिकल अस्पताल में हुई है। मरने वालों में एक शिक्षक भी शामिल हैं। शिक्षक की मौत से स्कूल के अन्य स्टॉफ में गम का माहौल है। स्कूल को प्रधानाचार्य से सैनिटाइज कर दो दिन के लिए बंद करा दिया है।

अब तक 145 मरीजों की हुई मौत

सीएमओ डॉ राजकुमार के मुताबिक 3459 सैंपलों की टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें 222 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 145 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 22 पुलिस कर्मी और 10 बंदियों के अलावा डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, अधिवक्ता, छात्र, बिजनेसमैन आदि शामिल हैं। पुलिस कर्मियों में छह जवान आरएएफ बटालियन और तीन पीटीएस से हैं।

डॉ राजकुमार ने बताया कि अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 201635 सैंपल टेस्ट किये गए जिनमें से 193795 की रिपोर्ट निगेटिव आयी। इस समय जिले में 1425 कोरोना एक्टिव केस हैं, 365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here