शिवराज के मंत्री की फिसली जुबान, पांच राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार

जबलपुर। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जुबान फिसल गई और वे दावा कर गए कि जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे है वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। बाद में मंत्री ने सफाई दी, मगर कांग्रेस वीडियो केा सोशल मीडिया पर साझा कर खूब चुटकी ले रही है।

Advertisement

परिवहन मंत्री राजपूत गुरुवार केा जबलपुर जिले के पाटन में तहसील भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे , यहां उनसे पत्रकारों ने पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब था, “उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव में सभी जगह कांग्रेस का बहुमत होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी।”

राजपूत जब यह बयान दे रहे थे तब उनके करीब पूर्व मंत्री अजय विश्नोई भी बैठे थे, तभी उन्होंने राजपूत केा टोका तेा बाद में राजपूत ने सफाई दी।

मंत्री का यह बयान सामने आने पर कांग्रेस ने जमकर चुटकी ली है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि , “सच जुबाँ पर आ ही गया। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गये मंत्री गोविन्द राजपूत कह रहे है कि पाँच राज्यों में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।”

ज्ञात हेा कि राज्य में कमल नाथ की सरकार गिराने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में राजपूत की गिनती होती है। साथ ही राजपूत भी उस समय पाला बदलने वाले विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, जिससे कांग्रेस की सरकार गिर गई थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here