नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी सफलता का श्रेय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को दिया है। शुभमन गिल के मुताबिक युवराज सिंह ने उन्हें शॉर्ट – पिच गेंद खेलने में काफी मदद की और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया में इस तरह की गेंदों के सामने कोई दिक्कत नहीं हुई।
दरअसल आईपीएल से पहले 21 दिनों का एक ऑफ सीजन कैंप लगा था और इसमें युवराज सिंह ने शुभमन गिल को थ्रो डाउन किया था। शुभमन गिल ने बताया कि आईपीएल से पहले युवराज सिंह के साथ लगे इस कैंप से उन्हें काफी मदद मिली थी।
उन्होंने कहा, कैंप के दौरान उन्होंने मुझे शॉर्ट बॉल खेलने में काफी मदद की थी। वो अलग-अलग ऐंगल से मुझे छोटी गेंद डालते थे और मेरे हिसाब से उस चीज से मेरी काफी मदद हुई।
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट डेब्यू किया और तीन मुकाबलों में 51.80 की शानदार औसत से 259 रन बनाए। उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की जीत में अपना अहम योगदान दिया था और दूसरी पारी में 91 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने ही भारतीय टीम को एक मोमेंटम दे दिया था। हालांकि वो अपने शतक से चूक गए थे।
इसको लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा, अगर मैं शतक बनाता तो काफी अच्छी बात होती। मैं काफी अच्छी तरह से सेट था और शतक बनाना चाहिए था। हालांकि मैं टीम की जीत में अपना योगदान देकर काफी खुश हूं। इस सीरीज से मैंने काफी कुछ सीखा और एक बेहतर क्रिकेटर बना हूं।