2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद हर किसी की जुबां पर शुभमन गिल का नाम था। इसके बाद शुभमन गिल को आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। वहीं शुभमन गिल ने बताया है कि कैसे एक घरेलू मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने उनकी स्लेजिंग की थी।
शुभमन गिल ने कहा कि वो डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना पहला घरेलू मैच खेल रहे थे। वहां पर हार्दिक पांड्या ने उनकी स्लेजिंग की और उनकी गेंदों पर चौके-छक्के मारने के लिए उकसाया। आईपीएल में शुभमन गिल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शुभमन गिल ने उस घटना का जिक्र किया है।
शुभमन गिल ने कहा ‘वो मेरा रणजी ट्रॉफी का साल था और हम बड़ौदा के खिलाफ वनडे मैच खेल रहे थे। मुझे याद है कि हार्दिक मुझे गेंदबाजी कर रहा था और लगातार स्लेजिंग कर रहा था। मुझे नहीं पता कि वो ऐसा क्यों कर रहा था। शुभमन गिल ने कहा कि हार्दिक पांड्या की गेंद पर मैंने मारने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथ में चली गई और उसके बाद वो मुझे स्लेज करने लगा। ‘ ऐ चल ना, मार ना, चल ना, ये अंडर-19 नहीं है ये, चल ना, मार ना।’
गौरतलब है कि शुभमन गिल एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। अंडर-19 क्रिकेट में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ने के बाद आईपीएल में भी उन्होंने सबको प्रभावित किया। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलीं। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में भी चुना गया। शुभमन गिल आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट के एक बड़े स्टार बन सकते हैं। उनके अंदर पूरी काबिलियत है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शुभमन गिल की काफी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि गिल एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं।