यूपी पुलिस अब और मजबूत होगी। महिला अपराध और शोहदों पर लगाम लगाने के लिए नारी शक्ति का विशेष योगदान होगा। जी हां, वर्षों इंतजार के बाद गुरुवार को 192 रंगरूट और 149 महिला सिपाही यूपी पुलिस का हिस्सा बन गए। पुलिस लाइन में आयोजित दीक्षांत समारोह में 149 महिला सिपाहियों ने शानदार परेड की। परेड की सलामी एडीजी जोन प्रेम प्रकाश और डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने ली।
वहीं चतुर्थ वाहिनी पीएसी में चल रहे प्रशिक्षण के बाद 192 रंगरूटों ने पासिंग आउट परेड में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। यहां परेड की सलामी आईजी पीएसी बीआर मीणा ने ली। सलामी के बाद प्रशिक्षण में टॉप करने वाले रंगरूटों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी प्रेम प्रकाश ने महिला रंगरूटों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
2013 बैच के सभी सिपाही
यूपी पुलिस के अंग बने रंगरूटों ने 2013 में सिपाही भर्ती के लिए आवेदन किया था। उस वक्त परीक्षा में हुई गड़बड़ी के आरोप में शासन ने परिणामों पर रोक लगा दी थी। परीक्षार्थियों ने रोक के खिलाफ कोर्ट की शरण ली। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनकी ट्रेनिंग पूरी कराई गई। विभिन्न जिलों में तैनात सिपाहियों को अलग-अलग जिलों में ट्रेनिंग कराई जा रही थी।
प्रयागराज पुलिस लाइन में 164 महिला सिपाहियों का आवंटन किया गया था, जिसमें 149 ने अंतिम परीक्षा में भाग लिया और ट्रेनिंग पूरी की। इसी तरह पूर्वांचल से आए 206 रंगरूटों का आवंटन चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज में हुआ था। जिसमें 192 सिपाहियों ने ट्रेनिंग पूरी करके पासिंग परेड में भाग लिया।
महिला रंगरूटों में टॉपर-शीलू द्विवेदी निवासी गोंडा नियुक्ति-कुशीनगर
पुरुण रंगरूटों में टॉपर-मोहित सिंह निवासी जालौन, नियुक्ति-प्रतापगढ़
आउट फील्ड में टॉपर महिला सिपाही
- पदाधि प्रशिक्षण- संगीता मिश्र-कानपुर
- शस्त्र प्रशिक्षण-कविता उपाध्याय-मथुरा
- जंगल प्रशिक्षण-अंजली गौर-औरैया
- भीड़ नियंत्रण-प्रियंका मिश्र-वाराणसी
- यातायात नियंत्रण-अपर्णा -कन्नौज
- आतंकवाद निरोधक -शालिनी सिंह -आजमगढ़
- विशिष्ठ तलाशी-ज्योति-बुलंदशहर
- मोटरसाइकिल-सीमा भदौरिया-इटावा
- साक्षात्कार-अंजली गौर-औरैया
आउट फील्ड पुरुष रंगरूट
- शारीरिक प्रशिक्षण- घनश्याम
- पदाति प्रशिक्षण- मोहित सिंह
- शस्त्र प्रशिक्षण-श्रील कुमार यादव
- फील्ड क्राफ्ट -मोहित सिंह
- भीड़ नियंत्रण -मोहित सिंह
- अनआर्म्ड कांबैक्ट-राजा भइया
- योगासन- मनोज यादव
- आतंकवाद निरोधक-नरेंद्र कुमार सिंह
- तलाशी अभियान-मोहित सिंह