अभिनेत्री श्रीदेवी की आज 57वीं जयंती है। इस मौके पर श्रीदेवी के पति निर्माता बोनी कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए ट्विटर पर उनकी दो तस्वीरें शेयर की है। इसमें से एक तस्वीर श्रीदेवी और बोनी कपूर की है, जबकि दूसरी तस्वीर में श्रीदेवी और बोनी कपूर के साथ उनकी बेटी जाह्नवी कपूर भी दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर बोनी कपूर ने एक भावुक नोट भी लिखा है।
बोनी कपूर ने लिखा-‘जान हमें छोड़ कर गए हुए तुम्हें 900 दिन हो गए, इस दौरान हर पल तुम्हारी बहुत याद आई, लेकिन आज तुम्हारी याद बहुत ज्यादा आ रही है। आज अगर तुम होती तो ‘गुंजन’ के रूप में जानू के काम को लेकर जो प्रतिक्रियाएं मिल रही है, उसे देखकर तुम बहुत खुश होती। काश तुम यहां होती हमारी खुशी तुम्हारे बिना अधूरी है। जन्मदिन की बधाई मेरा प्यार, मेरी जिंदगी।’
श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं थी। बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी को पहली बार स्क्रीन पर देखा तभी वो अपना दिल हार गए। श्रीदेवी उस समय तमिल फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थी और बॉलीवुड में फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर चुकी थी।
बोनी पहले से शादी शुदा और दो बच्चों के पिता थे। इसके बावजूद वह श्रीदेवी को दीवानों की तरह प्यार करने लगे थे। हालांकि यह प्यार एकतरफा था। बोनी श्रीदेवी के साथ काम करना चाहते थे, इसलिए साल 1987 में वह फिल्म मिस्टर इंडिया का ऑफर लेकर श्रीदेवी के घर गए। उस समय श्रीदेवी किसी और फिल्म की शूटिंग के लिए सिंगापुर गई हुई थी।
उधर, बोनी फिल्म को लेकर उनकी मां से मिले। उन्होंने श्रीदेवी को अपनी फिल्म में लेने के लिए मुंहमांगी रकम से ज्यादा का भुगतान किया। वह हर वक्त श्रीदेवी के साथ रहना चाहते थे। मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान बोनी श्रीदेवी का खास ध्यान रखने लगे। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। बोनी कपूर और श्रीदेवी ने साथ में मिस्टर इंडिया के अलावा रूप की रानी चोरो का राजा, मॉम आदि फिल्मों में काम किया।
फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग के दौरान बोनी कपूर श्रीदेवी से मिलने स्विजरलैंड भी गए थे और वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को अपने और श्रीदेवी के प्यार के बारे में बता दिया। साल 1996 में मोना और बोनी का तलाक हो गया और उनके बच्चे अर्जुन और अंशुल मोना के पास रहने लगे। वहीं बोनी कपूर ने श्रीदेवी से 2 जून, 1996 को शादी कर ली।
बोनी कपूर और श्रीदेवी की दो बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर है। साल 2018 में श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था। उनके निधन ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया था। श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यह फिल्म पहली फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है जिन्होंने साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही जाह्नवी कपूर को उनके अभिनय के लिए सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही है।