अयोध्या। श्रीराम एयरपोर्ट के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहीत की जा रही है। सपा का आरोप है कि सरकार जमीन के बदले दिए जाने वाले मुआवजे में किसानों से भेदभाव कर रही है। इसे लेकर सपा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
धरने का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के नेतृत्व में सपा ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। प्रदर्शन के दौरान कोविड गाइडलाइंस की भी धज्जियां उड़ीं। धरना प्रदर्शन में माझा बरहेटा व धरमपुर के किसान भी शामिल हुए।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तारीकरण करने के लिए हवाई अड्डे से सटी 2 ग्राम सभाओं की भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। ग्राम सभा धर्मपुर के किसानों के ऊपर स्थानीय प्रशासन द्वारा भूमि का बैनामा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
भूमि के मुआवजे की धनराशि जो प्रशासन द्वारा बताई जा रही वह काफी कम है। उसी से सटी दूसरी ग्राम सभा की मुआवजा धनराशि 10 गुना अधिक है, ऐसे में यह भेद-भाव ठीक नहीं है।