श्रीलंका ने जबरदस्त गेंदबाजी कर भारतीय टीम को किया ऑल आउट

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 225 रन बनाकर आउट हो गई। बारिश के कारण मैच को 47 ओवर का कर दिया गया। भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने शिखर धवन (13) के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय भागीदारी की। पृथ्वी शॉ 49 रन पर आउट हो गए। सैमसन भी बेहतर खेल रहे थे और एक गेंद को कवर के फील्डर के ऊपर से खेलने के प्रयास में वह 46 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया और बारिश के समय दोनों क्रमशः 10 और 22 रन बनाकर क्रीज पर रहे। 23 ओवर में 3 विकेट पर 147 रन के स्कोर पर बारिश से खेल रुक गया। मैच फिर से शुरू हुआ तब ओवर कम करके इसे 47-47 ओवरों का कर दिया गया। इस समय भारतीय पारी बिखरने लगी। मनीष पांडे 11 रन बनाकर चलते बने और कुछ देर बाद हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर आउट हो गए।

सूर्यकुमार यादव बेहतर खेल रहे थे लेकिन उन्हें 40 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट दिया गया। रिव्यू के बाद तीसरे अम्पायर ने निर्णय दिया। नितीश राणा (7) और कृष्णप्पा गौतम (2) प्रभावित नहीं कर पाए। राहुल चाहर और नवदीप सैनी ने क्रमशः 13 और 15 रन बनाए और टीम इंडिया 43.1 ओवर में 225 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका के लिए अकीला धनंजय और प्रवीन जयाविक्रमा ने 3-3 विकेट झटके।

टीमें

भारत: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका, भानुका राजापक्सा, धनंजय डी सिल्वा, चरित असालंका, दसुन शनाका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा।

श्रीलंका के लिए इस मैच से पहले एक बुरी खबर आई। पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले वनिंदु हसारंगा इस मैच से बाहर हो गए। मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से उनको मुकाबले से बाहर होना पड़ा है। हसारंगा का नहीं होना मेजबान टीम के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों को उन्होंने काफी परेशान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here