रायबरेली। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड द्बितीय परिसर में आयोजित जनपद के दिव्यांगजन लोगों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिह द्बारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा० मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों की सेवा के लिए संकल्पित है जो समाज के अन्तिम छोर पर हैं, उनके सपनों को पंख लगाने के लिए सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्बारा जन कल्याण के कार्य लगातार किये जा रहे और जनपद रायबरेली में उनका सफलता पूर्वक क्रियान्वयन भी किया जा रहा है।
मा० मंत्री दिनेश प्रताप सिह ने जिला प्रशासन से कहा है कि वह पूरे जनपद का सर्वे, चिन्हांकन करा लें, एक भी दिव्यांगजन सरकार द्बारा चलाई जा रही लाभ परक व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि रायबरेली जनपद के समस्त दिव्यांगजन श्रेणी में आने वाले समस्त लोगों को समुचित सम्मान एवं सहयोग दिया जाना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने इस अवसर पर 4० दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही मा० मंत्री ने 95 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, 7 दिव्यांगजनों को कान की मशीन एवं 2० दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को स्मार्ट केन वितरित कर लाभान्वित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि उनका प्रयास है कि दिव्यांगजनों को समय पर उनसे सम्बन्धित समस्त योजनाओं का लाभ मिले एवं सहायक उपकरणों की मांग को भी पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सम्मान सहित स्वावलम्बन से जीवन यापन करने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी मामले में अन्य लोगों से कम नहीं है। उनके सपने साकार करने में हर संभव प्रयास किये जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी, मनीष कुमार मिश्रा, दिव्यांजन विभाग के कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में दिव्यांजन उपस्थित रहें।