सरकार पर जनता की जिम्मेदारी,अखिलेश को बार-बार ट्वीट शोभा नहीं देता: नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’

लखनऊ। सीनियर बीजेपी लीडर व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन पर इस महामारी के दौर में राजनीति करने का इल्जाम लगाया है।

उन्होंने मीडिया कर्मियों से आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इस महामारी के दौर में जब वह खुद , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं तो अखिलेश यादव को बार-बार ट्वीट करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है जबकि अखिलेश यादव सिर्फ मोबाइल गेम खेलते हैं।

उनके मुताबिक 9 मई को सऊदी अरब से एक सीधी फ्लाइट लखनऊ आ रही है जो रात 8:50 पर लखनऊ पहुंचेगी इस उड़ान से 177 नागरिक यहां आ रहे हैं यहां आने के बाद उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी पीपीई किट से युक्त स्वास्थ्य कर्मी इनकी जांच करेंगे और बस व टैक्सी से इन लोगों को बाहर भेजा जाएगा लखनऊ के लोगों को होटल में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा करो ना के संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया जाएगा अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका इलाज कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से बात हुई है जो लोग भी आना चाहते हैं उनको बुलाया जाएगा भारत में 64 फ्लाइट आ रही है फिलहाल उत्तर प्रदेश में एक फ्लाइट आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here